निशंक के नामांकन को निरस्त करने की याचिका पर सुनवाई

देहरादून–उत्तराखंड हाई कोर्ट में चल रही रमेश पोखरियाल निशंक के नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई ।भाजपा के बागी व निर्दलीय ठाकुर मनीष वर्मा स्वाभिमानी ने रमेश पोखरियाल निशंक कर नामांकन को निरस्त करने की याचिका की है दायर ।मनीष वर्मा के अनुसार रमेश पोखरियाल निशंक ने देना हैं। सरकार का 2 करोड़ रुपये और इस बात की जानकारी राज्य सरकार द्वारा RTI में दी गयी हैं। और राज्य सरकार ने इस सम्बंध में शपथ पत्र के साथ उत्तर भी नैनीताल हाई कोर्ट में पी आई एल संख्या 90/2010 रुलक बनाम पूर्व मुख्यमंत्री में राज्य सरकार दे चुकी है।बड़ा सवाल यह कि जब हाई कोर्ट में भी देनदारी राज्य सरकार बता चुकी है तो रमेश पोखरियाल निशंक ने क्यों छुपाई नामाकन के शपथ पत्र में अपनी देनदारियों की जानकारी ? क्यों झूठा शपथ पत्र दाखिल किया ?
निर्वाचन आयोग व सुप्रीम कोर्ट के अनुसार झूठा शपथ पत्र देना व जानकारी छुपाना तथा अधूरा फार्म भरने पर नामांकन निरस्त करने का  प्रावधान  है ।निशंक की मुश्किलें बढ़ी निरस्त हो सकता है नामांकन !RTI में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल बी सी खंडूरी और भगत सिंह कोशियारी पर भी है करोड़ो की देनदारी ।इसिलए बी सी खंडूरी व भगत सिंह कोशियारी इस बार चुनाव से रहे दूर ।रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बड़ा तथ्य यह भी छुपाया कि निशक को नारायण दत्त तिवारी सरकार ने 2 भूमि आवंटन की थी जिसमे एक संपादक सीमन्त वार्ता के नाम  ( जो कि यह खुद  है व शपथ पत्र में अपना व्यवसाय यही दिखाया है )  व एक हिमालयन आयुर्वेदिक कॉलेज के नाम पर । जिसमे उनकी पुत्री है और 2014 में वह अविवाहित थी इसलिए वो भूमि भी पारिवारिक हुई ।निशक ने  2019 में भरे नामाकन में 2 करोड़ रुपये की  सरकारी देनदारियों सहित  दोनों संपत्तियों की जानकारियां छुपाई और शपथ पत्र के दोनों कालम में शून्य लिखा और शपथ पत्र के अन्य कालम जिसमे इन देनदारियों के बाबत केस की जानकारी देनी थी वहां भी शून्य लिख दिया  और  पिछले चुनाव की आपति जो कि  अभी तक लंबित है उसमें सरकार से प्राप्त पत्र में स्पष्ट लिखा है कि सांसद  रमेश पोखरियाल निशंक कर नाम श्रीनगर में जमीन है ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत