शातिर चोरनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून– कोतवाली थाने मैं अंकिता सिंह निवासी लेन नंबर सी-15 बुम्बी मंदिर मार्ग टर्नर रोड क्लेमेन टाउन देहरादून व रेनू चौहान पत्नी विनोद सिंह निवासी कलिका मंदिर कलिका विहार लेन नंबर 5 माजरी माफ़ी मोहकमपुर द्वारा अज्ञात बुरखे वाली लेडीज द्वारा वादिनी के पर्स से मोबाइल फोन व नगदी चोरी करने की सूचना दी उक्त दोनों लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 31 व 32/19 धारा 379 अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमे 21 जनवरी को शातिर चोर को माल सहित एक मोबाइल हॉनर कंपनी व 1170 रुपये नकद के साथ सुरैया परवीन पत्नी तेहशीन निवासनी छिपियाना मोहल्ला थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।पुलिस टीम-उप०निरी० कुलदीप पंत,का०सुमन,का०विनोद बचकोटी, म०का०पुष्पा राणा,म०का०मरजीना।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य