प्रॉपर्टी डीलर हनीट्रैप का हुआ शिकार

देहरादून ―  निशांत जैन पुत्र अशोक जैन निवासी 101 रॉयल पैलेस इन्द्रबाबा  मार्ग राजपुर देहरादून  द्वारा लिखित तहरीर दी कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ रॉयल पैलेस मे निवास करता है। प्रार्थी प्रोपर्टी का कार्य करता हैं। प्रार्थी की कई साइट चल रही है जिसमें बिल्डर फ्लैट बन रहे हैं। मुझे मोबाइल से काल आई जिस पर एक लडकी बोली और मुझे कहा कि आप प्रॉपर्टी का काम करते है तो मैने हां कहा। तब उस ने मुझसे 2- 3 बार बात की तथा उस लडकी ने अपना Watsapp न0 भी दिया अगले दिन watsapp पे बात हुई तब उसने उसे अलग - अलग फ्लैट दिखाने को कहा और मै अपनी गाडी fortuner UK07BU 5157 White clor से IT PARK पहुँँचा तो वह लडकी वहांं मिली बातोंं बातोंं में उसने मुझे फंसा लिया और IT Park  से सहस्त्रधारा  क्रोसिंग की ओर चल दिये कुछ दूरी पर जाकर उसने बताया कि मेरा फ्लैट यही है वहा चलते है मै अपनी गाडी सडक पर खडी कर उसके साथ बाई तरफ
अन्दर बने  फ्लैट I st floor पे पहुँँचा तो कुछ समय बाद अचानक 3-4  लड़कोंं ने  जिन्होंने मुँह ढक रखे थे अचानक मुझ पर हमला कर दिया और एक के द्वारा हाथ में लिये तमनचे की हथथी से मेरे सिर पर मारी मै गिर गया और मुझ चारो न पकड कर हाथ व मुह बान्ध दिया और मुह पर टेप लगा दिया तथा मुझे लेकर फ्लैट से उतारकर मेरी चाबी छीन कर तथा गाडी को एक अपराधी फ्लैट के पास ले आया और मुझे मेरी गाडी में डालकर गाडी को स्वयं चलाकर सहस्त्रधारा क्रोसिंग व महाराणा प्रताप चौक होते हुये थानो रोड़ पर चल दिये आगे जाकर बड़ाशी गांव के रास्ते में गाड़ी रोक दी तथा 4 अंगूठी, 1 ब्रेसलेट, 2 मोबाइल व ₹ 10000/- छीन लिये और मुझे छोड़कर भाग गए । तहरीर के आधार पर तत्काल थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 05/19 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया  टीम गठित की गयी व S.O.G. की सहायता से शीघ्र पतारसी- सुरागरसी करते हुये तथा सर्विलांस की सहायता से 15/01/19 को घटना से सम्बन्धित अभियुक्त प्रियंका विश्वास पुत्री प्रवीर विश्वास नि0  दुर्गापुर थाना अरविन्दघोष, जिला आसनसौल, पश्चिम बंगाल व सह अभियुक्त हिमांशु नेगी पुत्र  नरेन्द्र सिंह नेगी नि0 H.N. 347 वार्ड 2 राजेश्वरनगर को गिरफ्तार किया गया जिन्होने बताया कि हम घटना के बाद फ्लैट से भागद गये थे आज हम अपना सामान पैक करके जाने वाले थे तथा साथ ही बताया कि हमारे साथ वाले हमे लेने के लिये स्कोडा गाड़ी नं0 PB65AK-5814 से हमे लेने के लिये आयेंगे विस्तृत पूछताछ द्वारा दी गयी सूचना पर सह अभियुक्तगण कम्रश: (1)- निखिल पुत्र सुनील कुमार (2)- शिवा कम्बोज पुत्र मनोज कम्बोज (3)- हिमाँशु कम्बोज पुत्र बिजेन्द्र कम्बोज को मय घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या- PB65AK-5814 स्कोडा रैपिड, मय माल मय अस्लाह के सहस्त्रधारा जाने वाली रोड पर समय 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया।- प्रियंका विश्वास पुत्री प्रवीर विश्वास नि0  दुर्गापुर थाना अरविन्दघोष, जिला आसनसौल, पश्चिम बंगाल, उम्र 28,  बरामदगी- एक अदद पर्स तथा मोबाइल MI कम्पनी ब्लैक कलर (घटना में प्रयुक्त), एक मोबाइल एप्पल कम्पनी (वादी मुकदमा)।- हिमांशु नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी नि0 H.N. 347 वार्ड 2 राजेश्वरनगर, उम्र 26 वर्ष । बरामदगी- एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी टच स्क्रीन। निखिल पुत्र सुनील कुमार नि0 ग्राम समोली थाना दौराला मेरठ, उम्र 28 । बरामदगी-  एक तमंचा 12 बोर व तीन जिन्दा कारतूस, एक ब्रैसलेट।
 शिवा कम्बोज पुत्र मनोज कम्बोज नि0 रुकनपुर थाना भावनपुर मेरठ, उम्र 22 वर्ष । एक अदद पिस्टल 7.65MM मय दो मैगजीन मय 07 जिन्दा कारतूस, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड व ₹ 3000।हिमांशु कम्बोज पुत्र बिजेन्द्र कम्बोज नि0 रुकनपुर थाना भावनपुर मेरठ, उम्र 19 वर्ष । बरामदगी-  एक अदद पर्स व वोटर आई0 डी0 कार्ड व ₹ 3500/
 अभियुक्त द्वारा विस्तृत पूछताछ कर बताया कि हम लोगों ने प्रियंका को एक फ्लैट लेना था जिसमें उसके द्वारा 5 लाख रुपये पेशगी मे दिये थे तथा 11 लाख रुपये और देने थे तब इन लोगों ने  प्लान बनाया तथा प्रिंयका विश्वास ने अपने साथी हिमांशु नेगी की मदद से निशांत जैन को कॉल करके फंसाया तथा काम को अन्जाम देने हेतू निखिल कम्बोज, शिवा कम्बोज, हिमांशु कम्बोज, रवि कम्बोज को मेरठ से बुलाकर घटना को अन्जाम दिया गया तथा इस काम के बाद और लोगो को भी इस प्रकार फंसा कर पैसे कमाने की योजना इनके द्वारा बनायी गयी तथा साथ भी यह भी जानकारी प्राप्त हुयी है कि शिवा कम्बोज, हिमांशु कम्बोज व रवि कम्बोज द्वारा इन्द्रापुरम गाजियाबाद से लूट की घटना कर क्रेटा गाड़ी लूटी गयी थी जिसके द्वारा भी इस घटना को अन्जाम दिया गया है अभियुक्त रवि कम्बोज की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त वाहन व माल की बरामदगी हेतु टीम प्रयासरत है, वाहन लूट के सम्बन्ध में थाना इन्द्रापुरम पर मु0अ0सं0 48/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत है ।वांछित अभियुक्त-रवि कम्बोज पुत्र मनोज कम्बोज नि0 ग्राम रुकनपुर, थाना भावनपुर, जनपद मेरठ ।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा