बिन्दाल व रिस्पना का होगा सौन्दर्यीकरण

देहरादून–एनबीसीसी (इण्डिया) लिमिटेड (नेशनल बिल्डिंग कन्सट्रक्शन काॅरपोरेशन लिमिटेड) द्वारा 750 करोड़ रूपये की लागत से रिस्पना के आस-पास 1.2 किलोमीटर व बिन्दाल के 2.5 किलोमीटर क्षेत्र में रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट के तहत चैनलाइजेशन व जन सुविधाओं व सड़को का निर्माण, निर्धनो के लिए आवास निर्माण, पार्किंग व्यवस्था व रिवर फ्रन्ट एरिया के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में एनबीसीसी(इण्डिया) लिमिटेड व मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के मध्य 750 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया। यह एमडीडीए का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। एनबीसीसी द्वारा बिन्दाल व रिस्पना के रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट व सौन्दर्यीकरण का कार्य पीएमसी माॅडल के आधार पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एनबीसीसी (इण्डिया) लिमिटेड व एमडीडीए को उक्त प्रोजेक्ट के लिए बधाई व शुुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव , एनबीसीसी (इण्डिया) लिमिटेड से  पी एस रावत सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा