आई आई टी खड़गपुर में स्पिक मैके का छटवा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन - किरण सेठ

देहरादून : अपनी पत्रकार वार्ता में स्पिक मैके ने छटवे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की घोषणा  करते हुए जानकारी दी कि यह सम्मलेन स्पिक मैके , आई आई टी खड़गपुर एवं  बंगाल चैम्बर द्वारा किया जायेगा। इस बात की सूचना स्पिक मैके संस्थापक  पदमश्री किरण सेठ ने दी। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 3 जून से लेकर 9 जून तक आई आई टी खड़गपुर में आयोजित  किया जायेगा।  पदम्श्री किरण सेठ पेशे से आई आई टी दिल्ली के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफ़ेसर रह चुके हैं । किरण सेठ का कहना है की इस अंतर्राष्ट्रीय
सम्मेलन उद्देश्यीय  आज की युवा पीड़ी के मध्य क्लास्सिकल कला को बढ़ावा देना हैं। ताकि भारत की विभिन्न संस्कृति  की पहचान आज की युवा पीड़ी को हो सके। देश विदेश से लगभग 1500 प्रतिनिधि इस सम्मलेन में भाग लेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान, सेक्रेट्री स्पिक मैके विद्या वासन ने बताया की एक सप्ताह के सम्मेलन में योग, भारतीय क्लासिकल संगीत, विरासत एवं प्राकर्तिक भ्रमण आदि का भी आयोजन किया जायेगा।इस कन्वेंशन का मकसद युवाओं को भारत की संस्कृतिए लोक.संगीत और योग जैसे चीजों से रू.ब.रू कराना है ,इस मौके पर वाईस चेयरपर्सन स्पिक मैके अशोक जैन एवं वालंटियर्स भी मौजूद थे !

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत