उत्तराखण्ड शिव सेना ने मुफ्ती सरकार को बर्खास्त करने की मांग

देहरादून- उत्तराखण्ड शिव सेनिकों ने भारी संख्या में निरंजनपुर के मंडी चौक पर जिला प्रमुख अमित कर्णवाल के नेतृत्व में कश्मीर में भाजपा द्वारा समर्थित मुफ्ती सरकार का पूतला फूंका।शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने कहा कि कश्मीर में भारतीय सेना पर मुफ्ती सरकार द्वारा की जा रही मुकदमेबाजी की कड़ी निंदा करी है उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी सेना अपनी जान की परवाह न करते हुुए पाक द्वारा समर्थित आतंकवादियों को उनके सही स्थान तक पहुंचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रही है।
 जिसका नतीजा यह हो रहा है कि हमें हर रोज किसी न किसी रूप में अपने देश के लालों को अपने प्राणों की आहूति देनी पड़ रही है। दूसरी तरफ अगर सरकार इस तरह की कार्यवाही करती है तो हमारी सेना के अधिकारी व सैनिकों के मनोबल पर इसका नकारात्मक प्रभाव पडे़गा। अतः मैं तत्काल मुफ्ती सरकार को बर्खास्त करने की मांग करता हूं, और आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सेना को और अधिक अधिकार प्रदान करने की मांग करता हूं।इस अवसर पर महानगर प्रमुख आशीष सिंघल, वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, विकास मलहोत्रा, सुमित गंभीर, रोहित बेदी, अभिषेक साहनी, संजीव मैथानी, शिवम, अमन आहूजा, मनोज सरीन आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत