आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा

देहरादून- आम आदमी पार्टी की स्कूटर कार रैली निकलने से पहले ही पुलिस और आम आदमी कार्यकर्ता में हुई थोड़ी नोकझोंक हुई ।क्योंकि आम आदमी पार्टी के पास रैली निकलने की परमिशन नहीं थी ।इस पर  पुलिस ने रैली को नहीं निकलने दिया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने रैली के परमिशन लाकर पुलिस को दी उसके बाद पुलिस ने रैली को निकालने दिया।आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत जनता को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था स्थापित करने के संकल्प के तहत विशाल "भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा" (कार व दुपहिया वाहन रैली) का आयोजन किया गया.आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्य अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में निकाली गयी भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा
 स्थानीय परेड ग्राउन्ड से शुरू हुई इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी निकाय चुनावों से उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी के रूप में एक नयी ईमानदार व स्वच्छ  राजनैतिक शक्ति का उदय होने जा रहा है. प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी की दस्तक से भाजपा-कॉंग्रेस बौखलाई व घबराई हुयी हैं, क्योंकि यह स्पष्ट हो चुका है भाजपा, काँग्रेस से नही आम आदमी पार्टी से डर रही है, जिस गति से पार्टी का जनाधार राज्य मे दिन-प्रतिदिन बढ रहा है, इससे भ्रष्टाचारी राजनेताओ के मन मै खोफ पैदा नजर आ रहा है, आज दिल्ली से ज्यादा आम आदमी पार्टी की जरूरत उत्तराखण्ड राज्य को है, हम आम जनता को यह विश्वास दिलाते है आगामी निकाय चुनाव के परिणाम निगमो, पालिकाओं मे हो रहे भ्रष्टाचार पर पूर्ण विराम लगाने वाले हैं चाहे वो भ्रष्टाचार सफाई व्यवस्था का हो, या निगमो/पालिकाओं की जमीनों को भू-माफियाओं को बेचने संबंधित हो या फिर सफाई कर्मियो की नियुक्ति न खोलने व राज्य सरकार के श्रम कानून से भी कम न्यूनतन वेतन पर ठेकेदारी प्रथाओ द्वारा किये जा रहे शोषण से हो.उन्होंने कहा कि पिछले सत्रह वर्षों से काँग्रेस और भाजपा
 ने बारी-बारी से उत्तराखंड व उत्तराखंड की जनता को लूटा और छला है. इन्होंने उत्तराखंड की देवभूमि को घोटाला-भूमि बना दिया है. कॉंग्रेस भाजपा को चोर कहती है और भाजपा काँंग्रेस को चोर कहती है, जबकि दोनों ही मिले हुये हैं. ये चोर-चोर मौसेरे भाई हैं,उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर लोककल्याणकारी नीतियाँ लागू की जायेंगी.जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने  कहा कि उत्तराखंड की जनता काँग्रेस और भाजपा के कुशासन से त्रस्त है परन्तु विकल्पहीनता के अभाव में इन्हीं में से किसी एक को चुनना मजबूरी थी, लेकिन इस बार निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी के रूप में एक सशक्त, स्वच्छ व ईमानदार विकल्प जनता के सामने है.महानगर अध्यक्ष विशाल चौथरी ने कहा कि आज उत्तराखण्ड बाल अवस्था से वयस्क होने को है लेकिन हमारे भाजपा-काँग्रेस के नीति निर्माताओ ने इस उत्तराखण्ड रूपी बच्चे के खाद्य उत्पादों
 तक को बेचकर कुपोषित कर दिया, जिस संकल्पना के साथ राज्य आंदोलनकारीयों ने संघर्ष किया था आज उनकी भावनाओं की दलाली करने का कार्य हमारे राजनेता करते आ रहे है, आज हम राज्य की जनता को इस रैली के माध्यम से उत्तराखण्ड मे व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का आहवान करते है, जिस प्रकार 17 वर्षो से राज्य की जनता का शोषण हो रहा है अब इस रूढीवादिता को उखाड़ फैंकने के लिऐ प्रत्येक उत्तराखण्डी लामबंद हो रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामबाबू पांडेय व राव नसीम, प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा, सचिव (प्रदेश प्रभारी) नवीन पिरशाली,  प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे.

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत