लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को संगीत अलंकरण प्रदान करते-राज्यपाल त्रिपाठी

देहरादून -  पूर्व मुख्यमंत्री स्व नित्यानन्द स्वामी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह-2017 आयोजित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल  केसरी नाथ त्रिपाठी तथा मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने प्रतिभाग किया। जनसेवा समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।  एम.के.मान को शिक्षा अलंकरण,  मुरलीधर टम्टा को काष्ठ कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सांस्कृतिक अलंकरण, राजीव घई तथा मोहिन्द्र लाल को उद्योग अलंकरण, लोक गायक  नरेन्द्र सिंह नेगी को संगीत अलंकरण, पूर्व केबिनेट मंत्री  केदार सिंह फोनिया
तथा केबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त को स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान, डा0 आशुतोष माथुर को चिकित्सा अलंकरण से सम्मानित किया। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि स्व0 नित्यानन्द स्वामी एक धैर्यवान, ईमानदार, स्वच्छ छवि वाले, लोकप्रिय व जनसेवा से जुडे़ नेता थे। वह सदैव निजहित के अपेक्षा सर्वहित को प्राथमिकता देते थे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल, केबिनेट मंत्री  प्रकाश पंत,अरविन्द पाण्डेय, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री  रमापति शास्त्री आदि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य