सूर्यधार झील के निर्माण से 30 गांवों को जल मिलेगा

देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिला की चौकी, थानों में सूर्यधार झील के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। लगभग 48 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से इस झील का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सूर्यधार झील का नाम स्वर्गीय गजेन्द्र दत्त नैथानी के नाम पर रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि सूर्यधार परियोजना को 03 वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना से 30 गांवों को पेयजल, 24 गांवों के लिए सिंचाई के लिए जल उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि सूर्यधार परियोजना से पर्यटन का एक नया क्षेत्र विकसित होगा। जिससे लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस परियोजना से डोईवाला क्षेत्र के लोगों को पूर्ण ग्रेविटी का पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिवर्ष ट्यूबबेल पर सवा दो सौ करोड़ रूपये की बिजली का खर्च होता है। जिसमें से अकेले देहरादून में 65 करोड़ रूपये का खर्च  होता है। सूर्यधार परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग 07 करोड़ रूपये की बिजली की बचत होगी जो ट्यूबेल पर खर्च होती है। इस परियोजना से कुल 2083 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, भाजपा के प्रदेश सचिव सुनील उनियाल गामा, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता  ए.के दिनकर,  संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य