मैड ने बुजुर्ग संग मनाया क्रिस्मस पर्व

देहरादून - दून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग अ डिफ्फेरेंस बाइ बींग द डिफ्फेरेंस  संस्था के सदस्यो ने क्रिस्मस का पर्व प्रेम धाम के अपने बुजुर्ग दोस्तों के साथ मनाया। मैड सदस्यो ने न सिर्फ उनके साथ समय सांझा किया बल्कि उन्होने अपने साथियो के लिये कुछ ताज़े फलो की चाट बनाकर भी खिलायी।

क्रिस्मस का पर्व सभी के साथ खुशिया व प्यार बांटने का पर्व है और मैड के सदस्यो ने इसी भाव के साथ इस पर्व को मनाया।  मैड की सदस्य सुभवि ने कहा, "कुछ घंटो की बातचीत ने ही हम सभी को लम्बे समय के लिये मुस्कुराने की वजह दे दी है।" सदस्य राहुल गुरु ने कहा, "मैड के इस अभियान में समाज के अलग अलग पक्ष एक साथ आकर एक दूसरे के लिये खुशी और प्रेर्णा का स्त्रोत बने है।"
मैड यही आशा करता है कि शहर के और लोग भी साथ आकर देहरादून को बेहतर बनने की उसकी पहल का हिस्सा बनेंगे।
अभियान में राहुल गुरु, शरद महेश्वरी, सुभवि, अक्षिता धवन, हरिता, जाहन्वी, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य