महिला सहकारी बैंक संचालन महिलाओं के हाथ में और खाता केवल महिलाओं का
हल्द्वानी- सहकारिता विभाग एवं सहकारी बैक के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित भव्य किसान मेले में मुख्यमंत्री के अलावा सहकारिता मंत्री डा0 धनसिंह रावत, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, सांसद भगत सिह कोश्यारी एवं विधायक बशीधर भगत, दीवान सिह बिष्ट, नवीन चन्द्र दुम्का, संजीव आर्य, रामसिह कैडा ने भी किसानो को चैक प्रदान किये। एमबी इन्टर कालेज मे आयोजित भव्य समारोह में उपस्थित किसानो एवं जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को दो प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख का ऋण किसानो के लिए बतौर संजीवनी कार्य करेंगा। प्रदेश सरकार की किसानो के हित में संचालित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत जिला नैनीताल के 12391 किसानो को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 28 करोड 80 लाख के ऋण के चैक वितरित किये।
उन्होने कहा कि खेती के अलावा खेती से सम्बन्धित अन्य व्यवसाय अपनाने से किसानो की आय में आशातीत वृद्वि होना लाजमी है। किसानो को चाहिए कि वह इस धनराशि से मौनपालन, मछली, भेड, बकरी, कुककुट पालन के साथ ही पुष्प उत्पादन, मशरूम, बेमौसमी सब्जी, फल, सगंध पौधा एवं जडीबूटी उत्पादन को अपनायेे। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हम विकास के पक्षधर है। कुमायू प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हरहाल में आइएसबीटी का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए सरकार कृत संकल्पित हैै। उन्होने नैनीताल के दुरस्थ विकास खण्ड ओखलकांडा चिकित्सालय को टेली रेडियोलाॅजी से जोडने की घोषणा की।प्रदेश सहकारिता मंत्री डा0 धनसिह रावत ने कहा कि किसानो की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए दो प्रतिशत ब्याज पर प्रत्येक किसान को प्रारम्भिक तौर पर एक-एक लाख की धनराशि अल्प कालीक एवं मध्यकालीन के रूप मे दी जा रही है। उन्होने कहा कि भविष्य में ऋण सीमा को बढाया भी जायेगा। डा0 रावत ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से पूरे प्रदेश मे 20 लाख से अधिक लोग जुड चुके हैं। अब तक लगभग 10 लाख लोगो द्वारा सहकारी बैकों मे खाते भी खुलवाये है। शीघ्र ही सरकार प्रत्येक जनपद में एक-एक महिला सहकारी बैंक खोलने जा रही है। जिसका संचालन महिलाओं के हाथ मे होगा और इसमें केवल महिलायें ही खाते खोल सकेंगी।
उन्होने कहा कि खेती के अलावा खेती से सम्बन्धित अन्य व्यवसाय अपनाने से किसानो की आय में आशातीत वृद्वि होना लाजमी है। किसानो को चाहिए कि वह इस धनराशि से मौनपालन, मछली, भेड, बकरी, कुककुट पालन के साथ ही पुष्प उत्पादन, मशरूम, बेमौसमी सब्जी, फल, सगंध पौधा एवं जडीबूटी उत्पादन को अपनायेे। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हम विकास के पक्षधर है। कुमायू प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हरहाल में आइएसबीटी का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए सरकार कृत संकल्पित हैै। उन्होने नैनीताल के दुरस्थ विकास खण्ड ओखलकांडा चिकित्सालय को टेली रेडियोलाॅजी से जोडने की घोषणा की।प्रदेश सहकारिता मंत्री डा0 धनसिह रावत ने कहा कि किसानो की आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए दो प्रतिशत ब्याज पर प्रत्येक किसान को प्रारम्भिक तौर पर एक-एक लाख की धनराशि अल्प कालीक एवं मध्यकालीन के रूप मे दी जा रही है। उन्होने कहा कि भविष्य में ऋण सीमा को बढाया भी जायेगा। डा0 रावत ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से पूरे प्रदेश मे 20 लाख से अधिक लोग जुड चुके हैं। अब तक लगभग 10 लाख लोगो द्वारा सहकारी बैकों मे खाते भी खुलवाये है। शीघ्र ही सरकार प्रत्येक जनपद में एक-एक महिला सहकारी बैंक खोलने जा रही है। जिसका संचालन महिलाओं के हाथ मे होगा और इसमें केवल महिलायें ही खाते खोल सकेंगी।
Comments
Post a Comment