द दून स्कूल में खसरा रुबैला टीकाकरण अभियान

देहरादून-  द दून स्कूल में  खसरा रुबैला टीकाकरण अभियान के तहत 15 वर्ष आयु तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया. दो चरणों में आयोजित टीकाकरण सत्र में विद्यालय के कुल 230 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. शाम 5 बजे तक 74 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है जबकि टीकाकरण जारी है.गौरतलब है की देहरादून जनपद में खसरा रुबैला टीकाकरण अभियान के तहत अब तक तकरीबन 60 हज़ार बच्चों को MR यानि मीजल्स एवं रुबैला का टीका लगाया जा चुका है.
इस अभियान के तहत जनपद में 9 माह से 15 वर्ष तक के कुल 5 लाख 84 हज़ार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. दून स्कूल में टीकाकरण अभियान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यू०एस० चौहान, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ विकास शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ. इस मौके पर देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई एस थपलियाल ने कहा कि यह ख़ुशी कि बात है कि सरकारी विद्यालयों के साथ साथ प्राइवेट स्कूल भी इस टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. जनपद में यह अभियान गति पकड़ रहा है तथा एक सामाजिक अभियान का रूप ले रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से जनपद देहरादून टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करेगा.

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत