विधान सभा अध्यक्ष ढ़ाका में आयोजित 63वें काॅमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऐसोसियेशन सम्मेलन में

ढ़ाका-उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल ने बंग्लादेश की राजघानी ढ़ाका में आयोजित 63वें काॅमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऐसोसियेशन(सी0पी0ए0) सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में  प्रतिभाग किया। राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन के उपाध्यक्ष प्रधान मंत्री शेख हसीना ने संसद के दक्षिण प्लाजा में सम्मेलन का उद्घाटन किया।  सीपीए कार्यकारी समिति की अध्यक्ष बांग्लादेश के संसद की अध्यक्ष एमपी शिरीन शर्मिन चौधरी ने 63 वें सीपीए सम्मेलन की मेजबानी करी।
राष्ट्रमंडल सांसदों के सबसे बड़े वार्षिक सम्मेलनों में से काॅमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऐसोसियेशन(सी0पी0ए0) सम्मेलन में 52 देशों के 180 राष्ट्रीय और राज्य संसदों के वक्ताओं, उप वक्ताओं और सांसदों सहित करीब 550 विदेश प्रतिनिधियों की प्रतिभाग कर रहें है।63वें काॅमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऐसोसियेशन सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतियों सहित कार्यक्रम में आठ कार्यशालाएं शामिल होंगी। कॉमनवेल्थ के भीतर मजबूत संबंध बनाने में सांसदों की भूमिका सहित कई विषयों पर सम्मेलन के दौरान कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। जिसमें युवाओं को आवाज देते हुए शासन प्रक्रिया में युवाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तंत्र,  गरीबी और महिलाओं के सशक्तिकरण को दूर करने के क्षेत्रों में सफलता सुनिश्चित करने आदि विषयों पर कार्यशाला की जा रही है।सी0पी0ए0 सम्मेलन में काॅमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऐसोसियेशन इण्डिया रीजन से उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  को युवाओं को आवाज देते हुए शासन प्रक्रिया में युवाओं की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तंत्र एवं जलवायु परिवर्तन कामनवेल्थ के लिए चुनौती जैसे विषयों पर चर्चा के लिए सी0पी0ए0 इण्डिया रीजन कार्यकारिणी समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा चयनित किया गया है इन दो विषयों पर सम्मेलन के दौरान विधान सभा अध्यक्ष  द्वारा चर्चा की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत