बदरीनाथ धाम में दो दिन से भारी बर्फवारी
चमोली- श्री बदरीनाथ: कल रात से भारी बर्फवारी जारी है अभी तक बदरीनाथ के आसपास चॊटियॊं पर तीन फीट एवं बदरी नाथ मे आधा फीट बर्फ जम चुकी है वहीं याञियों के पहुचने का क्रम जारी है बदरीनाथ में श्रद्धालुओ ने जगह-जगह भंडारे लगाये हैं। मंदिर समिति के मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया आज1674 तीर्थयाञी बदरीनाथ पहुंचे। अभी तक 878130 तीर्थयाञी बदरीनाथ पहुंचे । कपाट बंन्द होने की रस्मॊं में आज मां लक्ष्मी कॊ रावल द्वारा न्यौता भेजा गया। कल दिन में मां लक्ष्मी श्री बदरीनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी।
समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गॊदियाल, सदस्य बिजेन्द्र सिंह रावत समेत कई कांग्रेसी दिग्गज कपाट बन्द होने के अवसर पर कल 19 नवंबर कॊ श्री बदरीनाथ दर्शनॊ के लिए पहुंचेगे। इससे पूर्व कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ,विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष डा. अनसुया प्रसाद मैखुरी ,राजॆन्द्र शाह बदरीविशाल के दर्शन कॊ पहुंचे कारपॉरेट जगत की जानी मानी सख्सियत नीरा राडिया दॊपहर में हेलीकाप्टर से बदरीनाथ दर्शनॊ कॊ पहुंची थी।
समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गॊदियाल, सदस्य बिजेन्द्र सिंह रावत समेत कई कांग्रेसी दिग्गज कपाट बन्द होने के अवसर पर कल 19 नवंबर कॊ श्री बदरीनाथ दर्शनॊ के लिए पहुंचेगे। इससे पूर्व कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ,विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष डा. अनसुया प्रसाद मैखुरी ,राजॆन्द्र शाह बदरीविशाल के दर्शन कॊ पहुंचे कारपॉरेट जगत की जानी मानी सख्सियत नीरा राडिया दॊपहर में हेलीकाप्टर से बदरीनाथ दर्शनॊ कॊ पहुंची थी।
Comments
Post a Comment