उत्तराखण्ड राज्य के 18वें स्थापना दिवस पर शिवसेना प्रदेश कार्यालय में रंगारंग कार्यक्रम

देहरादून:-शिवसेना प्रदेश कार्यालय में उत्तराखण्ड राज्य के 18वें स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यअतिथि प्रदेश प्रमुख शिवसेना गौरव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया।स्थापना दिवस के अवसर पर कुमाऊँनी, गढ़वाली, जौनसारी, हिन्दी एव पंजाबी गीतों पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। जिन्हें देखकर वहां मौजूद समस्त लोग
आनंदित हो गये। स्थापना दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गयी।18वें स्थापना दिवस के अवसर पर शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज हमारा प्रदेश 17 साल का हो गया है और 18वें में प्रवेश कर रहा है। हमारा प्रदेश देवों की भूमि है और हमें गर्व है कि हम यहां निवास कर रहे हैं। गौरव कुमार ने कहा कि राज्य के विकास के लिए प्रदेश से हमें पलायन, बेरोजगारी, पर्यटन पर विशेष ध्यान देना होगा, तभी हमारा राज्य विकास करेगा।18वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में सागर रघुवंशी, अजय साहनी, अमन आहूजा, राहुल चंदोला, अभिषेक साहनी, विशाल दीपक, नवीन ठाकुर, अमन बत्र्थवाल, नितिन कुमार, रवि गैरोला, विकास मन्होत्रा, रनंजीत सक्सेना, सूरज सोनकर, शिव नारायण आदि शिव सैनिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत