युवाओं को देश में चल रहे अराजकता का माहौल से लड़ना चाहिये -DYFI

देहरादून- भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) का 9 वाँ जिला सम्मलेन की शुरुवात शहीद वेदी पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर की गई |जिला सयोजक द्वारा संगठन का झंडा रोहन किया गया इसके उपरान्त बैठक में शोक प्रस्ताव पारित कर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया, सम्मलेन में अध्यक्ष मंडल के रूप में गगन गर्ग, याकूब अली, चित्रवीर छेत्री और जाहीद अंजुम ने किया।
मुख्या वक्ता के रूप में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज द्वारा संम्बोधित करते हुए कहा कि आज राज्य में छात्र और नौजवान की स्थिति बाद से बदतर हो गई है, छात्र तथा युवाओं को एक होकर देश में लगातार चल रहे अराजकता का माहौल  से लड़ना चाहिये और जिस तरीके से समाज में लोगो को बाटने की राजनीति हो रही है उसके खिलाफ खड़ा होना चाहिये तथा कहा की केंद्र सरकार में आने से पहले भाजपा ने जो 2 करोड़ रोजगार देने की बात की गई थी वह आज एक चुनावी जुमले के तरह समाज के सामने है समेल्लन में SFI के राज्य सचिव देवेन्द्र रावल ने कहा की शिक्षा में जो नयी शिक्षा नीति रूसा तथा CBCS से छात्रों को शिक्षा में ही उलझाया जा रहा है जिससे समाज में हो रहे घटना की तरफ युवाओं का चिंतन घटता जा रहा है और छात्र-छात्राओं का सास्कृतिक व खेल की गतिविधियों से भी ध्यान हटता जा रहा है जिससे कही न कही छात्रों का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है बैठक में DYFI के देहरादून सस्थापक सदस्य जायद अंजुम ने कहा कि कही न कही हमे युवाओ को एकजुट कर भगत सिंह के विचारो पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिये ताकि लगातार समाज में उत्तपन हो रही फासिस्ट ताकतों के खिलाफ युवा लड़ सके तथा जान सके कि केंद्र की तथा राज्य की सरकारों की नीतिया नौकरी छिनने की बात करती है न की देने की बात करती है, देश की आज़ादी में युवा क्रांतिकारियों, किसानो, महिलाओ, व बुजर्गो ने अपनी शहादत इसलिए दी थी ताकि देश आज़ाद होकर एकजूट हिंदुस्तान बने ना की उसमे फ़ासिस्ट ताकतों का राज आये |इसके उपरान्त बैठक में जिले की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा हुई तथा संगठन को आगे बढ़ाने के लिए निर्णय लिए गए व अध्यक्ष मंडल की ओर से नईं जिला कमेटी पर चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति द्वारा 19 साथियों की जिला कमेटी चुनी गयी| सचिव पद पर अभिषेक भंडारी, अध्यक्ष पद पर गगन गर्ग, उपाध्यक्ष पद पर मिथलेश, राजेश, सहसचिव पद पर इकराम, पंकज सिंह. कोषाध्यक्ष पद पर मनीष जैन, प्रदीप को संगठन मंत्री, सरक्षंक जायद अंजुम और चीत्रवीर तथा कार्यकारणी सदस्य में नितिन बौठियाल, लक्ष्मी, सरस्वती देवी, राजेश अग्रवाल, मनीष कमानिया और हिमांशु चौहान का चयन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य