रायवाला में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालो की खैर नहीं

ऋषिकेश- रायवाला क्षेत्र में घटित हत्या की घटना के दृष्टिगत रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयत्न किया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा मुस्तैदी के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए काबू किया गया तथा 
 असमाजिक तत्वो  को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्र में स्थानीय व बाहरी व्यक्तियों को सुरक्षात्मक अहसास कराने हेतु पुलिस द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। दोनों स्थानों पर जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा है। इसके अतिरिक्त घटना को सांप्रदायिक रूप देने हेतु सोशल मीडिया के जरिये भ्रामक खबरें प्रचारित करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।जनपद देहरादून पुलिस, मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील करती है की अराजक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। घटना के संबंध में ऐसी किसी भी  Facebook पोस्ट को शेयर ना करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े या जो साम्प्रदायिक रूप ले ले। ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचित करते हुये सहयोग प्रदान करें ताकि कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए आपकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ ना करे व आपकी नियमित जीवनशैली को प्रभावित ना करे।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा