स्तन कैंसर के प्रति जागरुक हो महिलाओं


देहरादून-आज की जंकफूड भरी जिंदगी में  महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप में जाकर अपना चेकअप करवाया जिसमें लगभग 315 महिलओं नें स्तन कैंसर का चेकअप करवाया
शिविर में महिला कल्याण एंव बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला  कैंसर स्तन कैंसर ही होता है। जब भी कभी हम महिलाओं की सेहत संबंधी समस्याओं पर बात करते है तो उसमें सबसे पहले बात स्तन कैंसर की ही होती है। उन्होंने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति डढ़ कर मुकाबला करने की अपील की है और कहा कि वह संकोज ना करें बल्कि जागरूक हो कर आगे आए। उन्होंने आंगनबाडी महिलाओं को भी भेजने का अश्वासन दिया है।
यह बात उन्होंने यहां अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा दूसरे दिन आयोजिन स्तन कैंसर रोक थाम एंव जागरूकता निशुल्क जांच शिविर के दौरान व्यक्ति किया इस दौरान उन्होंने स्वयं अपनी जांच करायी।
वित्त एंव कार्मिक प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी एवं अनिल रतूड़ी  ने महिलाओं से फाउंडेशन द्वारा आयोजिन निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि  ऐस बीमारी पर जागरूकता लाने की आवयकता है ताकि महिलाओं को बाहर आकर अपनी जांच कराई।कार्यक्रम के दौरान  कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा वरिष्ठ स्त्री एंव प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डा. सुमिता प्रभाकर ने कहा कि संस्थान के द्वारा लगया गया शिविर में महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है यह सोमवार को समात्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका पहली स्टेज में पता लग जाये तो उसका इलाज संभव है। ठीक उसी तरह से इसकी दवाइयां चलती है जैसे किसी अन्य बीमारी के लिए चलती हैं। पहले ही कैंसर को पता लगाने के लिए एक स्क्रीनिंग का प्रोग्राम होता है जिसमें महिलाओं में 40 वर्ष की उम्र के बाद प्रति वर्ष प्रति दो वर्ष या प्रति तीन वर्ष पर एक्सरे होता है अगर उसमें गांठ दिखती है तो उसकी जांच करके कैंसर का पता लगा सकते हैं। ये स्क्रीनिंग जांच हमारे देश में संभव नही है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा पैसे की आवश्यकता होती है बहुत ज्यादा सिस्टम की आवश्यकता और बहुत सारे डॉक्टर की आवश्यकता होती है।महिलाओं के लिए वरदान सावित होगी स्क्रीनिंग सॉफ्टवेयर स्तन कैंसर की प्रारंभिक दिनों में जांच जीवन को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण है। निरामय ने हाल ही में एक नए स्तन कैंसर स्क्रीनिंग सॉफ्टवेयर लांच किया है जो स्तन कैंसर जांचने में सक्षम है। यह गैर संपर्क कम लागत उपयोग में आसान विकिरण रहितए और पोर्टेबल तरीका है।
साफटवेयर कैंसर लगाता है कैंसर का पता
निरामय द्वारा विकसित समाधान स्वीकृत थर्मल सेंसर पर आधारित कैंसर स्क्रीनिंग उपकरण का उपयोग करता है जो मरीज से 3 फीट पर रखा जाता है और अपने पेटेंटेड तकनीक का उपयोग करके स्व निर्मित साफटवेयर कैंसर का पता लगाता है। मैमोग्राफी की तुलना में यह इमेजिंग पद्धति विकिरण मुक्त  गैर स्पर्श दर्द रहित हैऔर सभी उम्र की महिलाओं के लिए काम करती है। यह तकनीक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित है जो विश्वसनीय और सटीक जांच के लिए इमेज प्रोसेसिंग का उपयोग करती है। यह अनूठा समाधान नियमित स्वास्थ जांच और बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग के लिए अनुकूल है।इस अवसर पर फाउंडेशन सचिव प्रवीन डंग, डा. महेश कुंडियाल, डा. रेखा खन्ना, डा. विनिता सिंह,डा.दिपिका राणा, अनुमप चौहान, मधुकांत समीर,निरामया मशीन की सीईओ निधि माथुर तथा डा. रेखा श्रीवास्तव , डॉ विदुषी जैन आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य