पांच करोड रुपए की स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

देहरादून-थाना प्रेमनगर- जनपद मे नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी नगर के निकट निर्देशन मे थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व मे थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो  वाहनों आदि की संघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिममे नन्दा की चौकी के पास एक बुलेरो गाड़ी सफेद रंग ना0 UK07BJ – 4393 को रोककर चैक किया गया तो उसमे तीन अभियुक्त राजू शेख  पुत्र नसीमुद्दीन शेख के0 उम्र 21 वर्ष न0 ग्राम सोली पो0ओ0 विक्रमपुर जिला नदिया वेस्ट बंगाल हाल पता मिलिट्री हॉस्पिटल मे सिपाही के पद पर नियुक्त, फूल सिह यादव पुत्र राम भरोसे उम्र 27 वर्ष नि0 ग्राम पोस्ट घाटमपुर कानपुर नगर उ0प्र0 हाल पता मिलिट्री हॉस्पिटल मे सिपाही के पद पर नियुक्त,मंजू रहमान पुत्र प्यारोद्दीन शेख उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम कुलगाची पो0ओ0 छोटेनल दोह जिला नदिया बेस्ट बंगाल को अवैध एक किलो स्मैक व 01 रिवाल्वर मय 13 कारतूस सहित नन्दा की चौकी प्रेमनगर के पास 8/21 एन0डी0पी0एस0 AcT मे गिरफ्तार किया।स्मैक की कीमत राज्य बाजार में दो करोड़ रुपये तथा अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड रूपये हैं।अभियुक्त से बरामदा माल के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त फूल सिह यादव एवं राजू शेख  मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून मे सिपाही के पद पर नियुक्त है। तथा अभियुक्त मंजूर रहमान राजू शेख  का चचेरा भाई है । इन तीनो के द्वारा देहरादून में नशे में अच्छा पैसा होने व उक्त धन्धे में मोटी रकम कमाने के लालच मे विगत पाँच माह में अभियुक्त मंजूर रहमान से वेस्ट बंगाल में स्मैक मगाकर एंव अभियुक्त राजू शेख द्वारा भी वेस्ट बंगाल जाकर स्मैक देहरादून लाकर विभिन्न कालेजो के छात्रो आदि को मोटे दाम पर स्मैक बेचने की स्वीकारोक्ति की गयी । बरामदा रिवाल्वर अभियुक्त  फुल सिंह यादव के नाम रजिस्ट्रड है उक्त रिवाल्वर का प्रयोग लोगो को डराने धमकाने एंव प्रभाव मे लेने के लिए किया जाता था । जिसके विरुद्ध आर्म  एक्ट मे कार्यवाही की जायेगी ।अभियुक्तों द्वारा देहरादून एव आसपास कई नशा तस्करो के सम्बन्ध मे तथा वेस्ट बंगाल के कई तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जिनको पीसीआर पर लेकर महत्वपूर्ण जानकारी ली जायेगी । इनकी निशानदेही पर इनके घर व आस पास सर्च आपरेशन किया जायेगा पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी प्रथम चन्द्रमोहन जनपद देहरादून ,थानाध्यक्ष नरेश सिह राठौड़ थाना प्रेमनगर  ,उप निरीक्षक प्रवीण सैनी रावन थाना प्रेमनगर , कांस्टेबल 707 चमन कुमार थाना प्रेमनगर , कांस्टेबल 684 सुनील मलिक थाना प्रेमनगर ,  कांस्टेबल  609 नरेन्द्र सिह रावत थाना प्रेमनगर ,  कांस्टेबल 312 प्रविन्द्र कुमार थाना प्रेमनगर ।उल्लेखनीय है कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा विगत दो माह मे NDPs ACT एवम आबकारी अधिनियम में कुल 32 अभियुक्त को जेल भेजा गया जिनके कब्जे से लगभग 6 करोड़ अस्सी लाख पिच्तहर हजार का अवैध मादक पदार्थ क्रमश : 6.5 किलो अफीम ( 1 . 55 करोड़) अवैध स्मैक 1 किलो 165 ग्राम कीमत ( 5 करोड . 8 लाख 25 हजार ) चरस 09 किलो 150 ग्राम कीमत करीब 9 लाख  रुपये कोडिरेक्स सिरप 28 पेटी कीमत लगभग ( 8 लाख ) देशी शराब 576 पब्बे कीमत ( 50 हजार ) 90 लीटर कची शराब मय भट्टी बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गयी है । जिनमे से बरेली के नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनकी आम जनता  एंव उच्च अधिकारियो द्वारा प्रशंसा की गयी है। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में मु0अ0स0 193 , 194 , 195 /17 धारा 8 / 21 NDPes Act व मु0अ0स0 196 /17 धारा 25आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभि0गणो को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत