रात के अंधेरे में नगर निगम का काम

नगर निगम के अधिकारी बीती रात विधान सभा के पास रिस्पना पुल  पर स्थित गेन्ट्री को काटने पहुंच गए ।  कोर्ट के यथास्थिति के आदेश को धत्ता बता आधी रात को घुप्प अंधेरे में किये जा रहे इस गोरख धन्धे को नेहरू कालोनी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बन्द कराया । मामला  विधान सभा के निकट  रिस्पना पुल पर एम डी डी ए व नगर निगम द्वारा के सी सी बीयूल्डकॉन के साथ हुए एक  एम ओ यू के बाद बनाई गई गेन्ट्री से जुड़ा है , 2013 में बनाई गयी ये गेन्ट्री निगम में एक दशक से सक्रिय विज्ञापन सिंडिकेट की आंखों में काफी समय से खटक रही है , इस गेन्ट्री को लेकर जिला जज देहरादून के न्यायालय में एक  वाद भी लंबित है जिसमे अदालत कि ओर से यथा स्थिति का आदेश पारित है , निगम के अधिकारियों को कोर्ट के आदेश की जानकारी भी है बावजूद इसके निगम के कर अधीक्षक विनय प्रताप आधी रात को दो क्रेन व आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर गेन्ट्री को काटने पहुंच गए । डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस प्रोजेक्ट को पी पी मोड़ में के सी सी बयूलड कोन ने बनवाया था जो वर्तमान में राज्य सरकार की संपत्ति है , निर्माणधीन कम्पनी को बीस साल के लिए इसके रखरखाव की जिम्मेदारी स्वयं नगर निगम व एम डी डी ए ने एक एम ओ यू के माध्यम से दी है , लेकिन निगम में सक्रिय विज्ञापन सिंडिकेट का निगम के अधिकारियों पर इस कदर दबाव है कि वे रात के अंधेरे में चोरों की तरह इस गेन्ट्री कि ध्वस्त करने पर आमादा हैं , आधी रात को जेब्रा फोर्स व एक दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर गेन्ट्री काटने पहुंचे निगम के कर अधीक्षक विनय प्रताप व भूमि कर निरीक्षक के साथ विज्ञापन सिंडिकेट के लोग भी थे लेकिन चोरी छिपे किये जा रहे इस काम की भनक के सी सी बयूल्ड कोन के स्थानीय प्रतिनिधि को लग गयी जिसके बाद वे न सिर्फ मौके पर पहुंचे बल्कि उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को वास्तुस्थिति से भी अवगत करवाया जिसके बाद निगम के अधिकारी तड़के 3 बजे रिस्पना पुल से बैरंग वापस लौटे । जिला जज की अदालत  ने गेन्ट्री के साथ किसी भी प्रकार की छेड़ छाड़ किये जाने पर 29 सितम्बर 2017 तक रोक लगा रखी है इसके बावजूद निगम के अधिकारी गेन्ट्री के साथ छेड़छाड़ करने पर आमादा हैं जिसके चलते इस सारे प्रकरण की जानकारी के सी सी बीयूल्डकॉन ने न सिर्फ पुलिस के आला अधिकारियों बल्कि शासन प्रशासन को भी देकर निगम की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत