पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ

देहरादून – पीड़ित रजनीश ओझा निवासी THDC कालोनी व कैलाश नैथानी निवासी बंजारावाला ने कोतवाली पटेलनगर पर एक-एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया की उसकी मोटर साईकिल सं0-UK 07 BH-8996 (अपाचे) महन्त इन्द्रेश अस्पताल के बाहर से व मोटर साईकिल सं0-UK07AQ-9182 (ग्लेमर) चोरी होने के सम्बन्ध मे दी


थाना पटेलनगर ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की और अभियुक्त विनीत सिह तोमर उम्र 39 वर्ष को इन दोनों मोटर साईकिल सं0- UK07BH-8996 (अपाचे) , UK07AQ-9182 (ग्लेमर) सहित निरंजनपुर मण्डी के पीछे चक्की टोला के पास से गिरफ्तार किया गया।





 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया