युवक की तलाश में एसडीआरएफ व जिला पुलिस

चमोली –  पीड़िता गोदम्बरी देवी निवासी ग्राम पटोड़ी पो0आ0 गैरसैंण ने अपने बेटे करन पंवार पुत्र स्व0  सुरेन्द्र सिंह निवासी दिनांक 18 सितंबर को अपने ट्रक UK 11CA 1810 से गैरसैंण से घाट के लिए राशन आदि लेकर जाने व सिमली बैंड पर ट्रक खड़ा कर कहीं चले जाने के संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में गुमशुदगी  41/23 मानव गुमशुदगी दर्ज की गयी।


पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए गुमशुदा की बरामदगी को सभी टीमों को निर्देशित किया गया। गुमशुदा व्यक्ति की तलाश के लिए जनपद पुलिस,एसओजी एवं एस.डी.आर.एफ. की टीमों ने संयुक्त रुप से संभावित क्षेत्रों में गुमशुदा की तलाश कर सर्च अभियान चलाया गया।पुलिस टीमों नें संयुक्त रुप से विषम परिस्थितियों में नदी किनारे गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। गुमशुदा युवक की तलाश में सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर