चंबा में मालबे के नीचे सर्चिंग के दौरान मिला पांचवा शव

 टिहरी- चंबा टैक्सी स्टैंड पर पहड़ा पर कल भूस्खलन के मालबे से हुए नुकसान और जनहानि पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंचार्ज HC राकेश रावत ने घटनास्थल से बताया गया की एस डी आर एफ टीम का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। 


और अभी नुकसान या जनहानि मैं कुछ कहा नहीं जा सकता है हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है जब तक कि हम इस पूरे मालबे को खंगाल ना ले। सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मृतक प्रकाश उम्र लगभग 32 वर्ष का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिये,कल सोमवार तक कुल चार शव बरामद कर लिए गए थे।


एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर आज मंगलवार सुबह से ही बचाव का कार्य आरम्भ कर दिया था मालबे के नीचे दबे हुए लोगों का सर्च एंड रेस्क्य आपरेशन के दौरान पांचवें मृतक सोहन सिंह रावत s/o रुकुम सिंह उम्र लगभग 34 वर्ष R/o ग्राम किरगणी ब्लॉक थोलधार का शव एस डी आर एफ ने बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।


 

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य