केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र का श्रद्धालु घोड़े से गिरकर हुए चोटिल

केदारनाथ – उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को देश भर से श्रद्धालु दर्शनों के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुगम व सुरक्षित यात्रा को एस डी आर एफ टीमों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त रहकर यात्रियों को सकुशल यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।


इसी क्रम में कल  रात श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़ापडाव के पास एक श्रद्धालु के घोड़े से गिरकर पैर फ्रेक्चर होने की सूचना एस डी आर एफ को प्राप्त हुई।  सूचना पर एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रमेश बिकाबारी, उम्र 55 वर्ष, जलगांव महाराष्ट्र को स्ट्रैचर के माध्यम से विवेकानंद हॉस्पिटल पहुँचाकर भर्ती कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर