राजस्थान से आए यात्रियों की बस डिवाडर में लटकी

चमोली – डायल 112 से सूचना मिली की जेपी चट्टान से थोडी दूर राजस्थान से आए यात्रियों की बस रोड़ से डिवाडर की तरफ हवा में लटक गई है तथा उस बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत  फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर


राजस्थान बस संख्या RJ 06PA 2142 के अन्दर फंसे राजस्थान यात्रियों जो बस के अन्दर फंसे कुल 28 यात्रियों का रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया तथा सभी यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस सह्रदय धन्यवाद किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर