गंगा में डूबे चाचा भतीजी

 पौड़ी - थाना लक्ष्मणझूला ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि गूलर क्षेत्र में सिरासु पूल के पास एक युवक व एक लड़की गंगा नदी में डूब गए है जिनकी सर्चिंग को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण  रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणो के  साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।


स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि  युवक व लड़की चाचा मनीष 24 वर्ष,भतीजी शिवानी12 वर्ष  कुलान्नी कोटा, यमकेश्वर ब्लॉक, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले है जोकि आवश्यक सामान लेने गूलर बाजार आये हुए थे, नदी किनारे उनके चप्पल व बैग मिलने पर उनके नदी में डूबने की आशंका पर जिला पुलिस को सूचित किया गया था।  एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्चिंग की जा रही है साथ ही एस डी आर एफ के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग द्वारा भी की जा रही है। 

 

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर