पिथौरागढ़ में थल के पास खाई में गिरा ट्रक ड्राईवर की मौत

 पिथौरागढ़ – एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक ट्रक (UK05 CA 0398) बागेश्वर से पिथौरागढ़ आते हुए अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर ब टीम उप निरीक्षक राम सिंह बोरा  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए लिए रवाना हुए।


एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप के माध्यम से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। ट्रक में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।


एस डी आर एफ टीम और जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ट्रक ड्राईवर गोपाल राम पुत्र रेनू राम, उम्र- 43 वर्ष, निवासी- ग्राम लेलू के शव को इम्प्रूवाइज स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।





Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर