नाबालिक से रेप करने वाला फरार इनामी आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

देहरादून– शिवपुरी कॉलोनी अधोइवाला थाना रायपुर  निवासी महिला ने थाने में आकर एक तहरीर दी की मेरी नाबालिग पुत्री मीना(काल्पनिक नाम)  उम्र 13 वर्ष के साथ में नामजद अभियुक्त द्वारा छेड़खानी व दुष्कर्म करने के संबंध में तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 334/22 धारा 363/366A/376 भादवी व 3/8 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।


जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक भावना के सुपुर्द की गई। अभियोग पंजीकृत होते ही नामजद अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिस पर रू0 25000/- का इनाम घोषित किया गया।थाना रायपुर व एसओजी की दो टीमें गठित की गई।गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी उसके घर रायबरेली में दबिश दी गई। तो अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप, जानकारी मिली कि अभियुक्त अपने निवास स्थान रायबरेली से फरार होकर गैर राज्य महाराष्ट्र में छुपा हुआ है। जिसके परिणाम स्वरूप  28 मार्च 23  को अभियुक्त शादाब उर्फ समीर पुत्र शान मोहम्मद निवासी देवली थाना सलोन जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश उम्र 22  वर्ष को मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।  

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर