असली की जगह निकली को पेश कर जमीन को बेचने वाले गिरफ्तार
देहरादून – शिकायतकर्ता भूपाल सिंह नेगी पुत्र हरक सिंह नेगी निवासी जी 104 ऋषि विहार थाना बसंत विहार ने 06 सितंबर 22 को एक शिकायती पत्र दिया की षड्यंत्र कर भूमि विक्रय के नाम पर माया आडवाणी नामक फर्जी महिला को खड़ा कर मालसी राजपुर में एक बीघा जमीन की कूट रचित फर्जी रजिस्ट्री कराकर वादी के साथ लगभग 1,11, 49,000/- रुपये की धोखाधड़ी करना तथा पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने
के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच समुचित धाराओं में थाना राजपुर में अभियोग पंजीकृत किए जाने की संस्तुति की गई, जांच रिपोर्ट व वादी भोपाल सिंह नेगी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 01/ 2023 धारा419,420,467,468,471 120बी, 506 भादवि चालानी थाना राजपुर में पंजीकृत हुआ था। उपनिरीक्षक विनोद गोला इस की जांच कर रहे है। थाना राजपुर पुलिस द्वारा विवेचना के पश्चात मामले का खुलासा करते हुए मुकदमे से संबंधित अभियुक्त इस्लाम पुत्र अहमद अली निवासी महमूदपुर रहमतपुर रोड थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार 45 वर्ष, आशुतोष त्यागी पुत्र विनोद कुमार त्यागी निवासी A-13 सुभाष नगर थाना गंगनहर रुड़की हाल किरायेदार कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार 35 वर्ष, मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी पत्नी विनोद कुमार त्यागी निवासी A-13 सुभाष नगर थाना गंगनहर हाल किरायेदार कृष्णा नगर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार 60 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त में से मनीषा उर्फ सुषमा त्यागी ही वह महिला है, जिसने स्वयं को माया आडवाणी बताकर प्रश्नगत भूमि की रजिस्ट्री कराई थी।
Comments
Post a Comment