उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बाबा रामदेव से मिलने पंहुचे पतंजलि

हरिद्वार – उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री  बृजेश पाठक मंगलवार को पतंजलि अनुसंधान संस्थान पंहुचे जहाँ स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण ने उप-मुख्यमंत्री को शॉल तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पतंजलि की अनुसंधानपरक गतिविधियों का अवलोकन कर  पाठक ने कहा कि पतंजलि ने अपने पूर्वज ऋषि-मुनियों की संस्कृति, परम्परा तथा अनुसंधान को संजोकर रखा है।


उप-मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने कहा कि स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण के रूप में योग और आयुर्वेद का दिव्य संगम पूरी मानव जाति को आरोग्य प्रदान कर रहा है।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से आयुर्वेद पर उच्च स्तरीय गहन अनुसंधान का सर्वोत्कृष्ट संस्थान पतंजलि ही है।  इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री महोदय ने पतंजलि हर्बल गार्डन में वृक्षारोपण भी किया। स्वामी ने कहा कि पतंजलि ने अपने लगभग 3 दशक लम्बे सेवाकाल में अनेक आयाम स्थापित किए हैं। कोरोनाकाल में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. अनुराग वार्ष्णेय तथा हमारी कुशल वैज्ञानिकों की टीम ने शोध आधारित कोरोनिल वटी तैयार की जिसने लोगों को नया जीवन प्रदान किया। हाल ही में हमने पीड़ानिल गोल्ड, पीड़ानिल स्प्रे, लिवोग्रीट तथा लिवामृत एडवांस आदि अनेक प्रामाणिक औषधियाँ तैयार की हैं जिससे रोगी मानवता को नवजीवन मिल रहा है। 


Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत