मजदूर को नशे की लत ने बनाया चोर

 विकासनगर –  अनस निवासी नबाबगढ थाना विकासनगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर सूचना दी की अज्ञात चोरो के द्वारा मेरे घर का ताला तोडकर अलमारी मे रखे 01 अंगुठी सोने की लेडीज , 01 जोडी कान की बाली सोने की, 02 लोग नाक की सोने की , 01 नोजपीन सोने की, 01 जोडी कान की बाली झुमके वाली सोने की, 01 जोडा हाथ के परबन्ध झुमके वाले चाँदी के , 04 जोडी पायजेब चाँदी की 01 हार  (हुस्नफुल) चाँदी का,  06 जोडी अंगुठी चाँदी की 02 जोडी हाथ के कडे घुंघरु वाले चाँदी के 02 जोडी हाथ के कंगन  चाँदी के,व नगद धनराशी 28500/-रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे दिया।


गया जिस सम्बन्ध मे कोतवाली विकासनगर मे तत्काल धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात मेंअभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 किशन चन्द देवरानी के सुपुर्द की गय़ी । 

 उ0नि0 किशन चन्द देवरानी के नेतृत्व मे तत्काल टीम का गठन कर गठित टीम को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबीरों को सक्रिय कर उक्त चोरी नकबजनी के संबंध में अवगत कराकर रवाना किया गया । गठित टीम ने 07 जनवरी 23 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त फईम पुत्र अलीम नवासी नबाबगढ ढांग वार्ड न0 2 विकासननगर जनपद देहरादून  उम्र 22 वर्ष को चोरी किए गए सामान सहित डाकपत्थर रोड से नबाबगढ को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैं नशे का आदी हुं। तथा मजदुरी करता हुं आजकल मजदुरी न मिलने के कारण तथा नशे की पुर्ती के लिए मेने रात्रि मे मौका देखकर पडोसी के घर का ताला तोडकर चोरी कर ली है। 


Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत