यातायात पुलिस ने IMA का डिवर्ज़न प्लान जारी किया

देहरादून – यातायात पुलिस ने IMA का डिवर्ज़न प्लान जारी किया। डिवर्टेड मार्ग पर सिंगल लाइन में चलने की पुलिस ने अपील की, दोपहिया वाहनों का करे ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग आईएमए परेड रिहर्सल के दृष्टिगत  08, 09 और 10 दिसंबर को समय सुबह 8 बजे से सुबह 11.30  बजे तक यातायात डाइवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।


बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा ।प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक से मेहुवाला / रांगडवाला की ओर  भेजा जायेगा । विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा ।देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।देहरादून की ओर से विकासनगर जाने समस्त छोटे वाहनों को पंडितवाडी – रांगडवाला से मिट्ठी बेरी होते हुए प्रेमनगर होते हुए भेजा जायेगा। समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।अतः आम जन से अपील है कि आई0एम0ए0 परेड के दृष्टिगत असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों का तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें। डिवर्टेड मार्ग पर सिर्फ़ सिंगल लाइन में ही चले,साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा