नाबालिक लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

कर्णप्रयाग– पीड़िता ने कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी  कि उसको तथा उसकी 02 सहेलियों को एक व्यक्ति जिसका नाम आदिल है काफी दिन से जब हम ट्यूशन से घर आते जाते हैं उस समय ये परेशान व छेडछाड करता है। 03 नवंबर 22 को भी आदिल के द्वारा इस हरकत को दोहराया गया। 


वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0 - 50/22 धारा - 509 भादवि0 व 11/12 पोक्सो अधिनियम बनाम आदिल पंजीकृत किया गया।मामले की गम्भीरता को देखते हुए आदिल की गिरफ्तारी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए  अभियुक्त आदिल पुत्र सईद अहमद उम्र - 23 वर्ष निवासी पाईबाग थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर - प्रदेश हाल निवासी अपर मार्केट कर्णप्रयाग थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली को मैन बाजार कर्णप्रयाग से गिरफ्तार किया गया । 



Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर