धरासू बैंड के पास अल्टो कार खाई में गिरी छः लोग सवार

 उत्तरकाशी –  ब्लैक सैटरडे धरासू थाने ने एस डी आर एफ  को सूचित कराया गया कि धरासू बैंड से आगे बड़कोट मार्ग पर कल्याणी नामक स्थान पर एक अल्टो कार खाई में गिर गई है।


 इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट  चिन्यालीसौड़ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है। एस डी आर एफ टीम द्वारा रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में छः लोग सवार बताए जा रहे है।एस डी आर एफ  टीम  पोस्ट उजैली भी रेस्क्यू हेतु तैयारी की हालत में रखा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य