पेरू रिसोर्ट में फंसे पर्यटक का किया रेस्क्यू

 टिहरी – एक कॉलर ने एस  डी आर एफ को सूचित कराया गया कि उनके साथ  08 लोग पेरु रिसोर्ट,लालपुल, मालदेवता से 20 किलोमीटर आगे धौलागिरी धनोल्टी  मार्ग पर फंसे हैं। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम, हेड कांस्टेबल अनूप रमोला के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


मार्ग बाधित होने के कारण वाहन आगे जाना सम्भव नही था। अतः घटनास्थल तक पहुँचने के लिए  एस डी आर एफ टीम द्वारा 16 किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय किया गया। मौके पर कुल आठ पर्यटक फंसे हुए थे। एस डी आर एफ टीम द्वारा सभी को सकुशल रेस्क्यू कर रायपुर लाया गया। अमित शर्मा व प्रियंका,संदीप व उनका परिवार(6 सदस्य),निवासी दिल्ली- रोहिनी   Sector- 24, हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर