मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

  टिहरी – श्रीनगर एनएच पर बागवान के पास एक प्राइवेट बस और बाइक की टक्कर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति आशीष केसरी और अनीस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कुछ देर बाद ही रुद्रप्रयाग दौरे से देहरादून आते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।


इससे पहले भी मन्त्री सौरभ बहुगुणा ने फ़ेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए बागेश्वर के दुग-नाकुरि तहसील के छातिखेत पल्सो निवासी पंकज के इलाज की व्यवस्था की थी। पंकज के दिल में छेद था।यूपी के सोनभद्र निवासी दोनों घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है।


बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी तभी अचानक बस के सामने तेज रफ़्तार बाइक सवार दो युवक आ गए और उनकी बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वे घायल हो गए।दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया