मसूरी से देहरादून आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 लोग घायल

मसूरी –  मसूरी से  देहरादून आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम कि पर्वतीय डिपो मसूरी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई मिली जानकारी के अनुसार इस बस में करीब 36 लोग सवार थे जिसमें से 17 लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों को मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। और पर्वती क्षेत्रों में कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। सड़क दुर्घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है। 

 दरअसल, यह मामला आज दोपहर का है जब मसूरी देहरादून मार्ग पर आइटीबीपी के समीप एक बस पलट गई बस पलटने की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। दरअसल, मसूरी में हो रही भारी बारिश के चलते राहत बचाव कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन भारी बारिश की बड़ी चुनौती का सामना करते हुए स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर