स्कूल की बच्ची हुई गुम पुलिस को मिली
कालसी- कालसी थाने को सूचना मिली कि कालसी स्थित एक स्कूल के आवासीय होस्टल से एक बच्ची जिसकी उम्र करीब 7 वर्ष जो बिना बताये स्कूल से कहीं चली गयी हैं। चूंकि नाबालिक छोटी बच्ची का इस तरह से हॉस्टल से जाना गंभीर मामला होने के कारण इस बच्ची की तलाश में थाना कालसी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए।
आस पास के एरिया में तलाश किया गया तथा अधिक से अधिक लोगो को इसके बारे में बताया गया। सूचना मिली की एक महिला को एक बच्ची मिली है। इस सूचना पर स्कूल व पुलिस द्वारा सर्च करते हुए बच्ची को सकुशल कालसी से बरामद कर लिया गया अंजली द्वारा बताया गया कि उसे हॉस्टल में नहीं रहना है और अपने घर जाना है जिसके बाद बच्ची के परिजनों को सूचना दी गयी बच्ची को स्कूल प्रशासन के सुपुर्द किया गया यहां से बच्ची को इसके परिजन अपने साथ घर ले गए है, जांच से पाया गया कि एक बच्ची हॉस्टल में एडजेस्ट नही कर पा रही थी, पूर्व में भी उसके द्वारा इस प्रकार हॉस्टल से जाना प्रकाश में आया है। तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
Comments
Post a Comment