पुलिस की गिरफ्त में आये दो मुन्ना भाई

 देहरादून – फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के तर्ज पर आज कुआं वाला में आयोजित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आये मुन्ना भाई को पकड़ा ।थाना डोईवाला पर 7 जुलाई 2022 को पुष्पेंद्र कुमार पुत्र राम अवतार निवासी कुआंवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि ITZ इंस्टिट्यूट कुँआवाला मे एससीसी एमटीएस की परीक्षा का आयोजन तीन पाली थी।


जिसमें प्रथम पाली में इंस्टिट्यूट प्रशासन द्वारा प्रथम पाली मे विधिवत चैकिंग के दौरान शक होने पर  परीक्षा देने आये अभ्यर्थी आशुतोष रंजन पुत्र योगेंद्र यादव निवासी मानसुर नालंदा बिहार आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों का मिलान किया गया तो पाया कि आशुतोष रंजन फर्जी तरीके से अभ्यर्थी दीनदयाल मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा निवासी भीलवाड़ा नरौली राजस्थान के स्थान पर परीक्षा देने आया था। जिस संबंध में इंस्टिट्यूट प्रशासन ने दोनों अभियुक्त  से संबन्धित अभिलेख व प्रार्थना पत्र एव दोनों  अभियुक्तो को साथ लाकर चौकी हर्रावाला पर दाखिल किया गया। चौकी प्रभारी हर्रावाला द्वारा उक्त प्रकरण से प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को अवगत कराया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उच्चाधिकारीगणों को तत्काल  प्रकरण से अवगत कराया गया । उक्त प्रकरण पर  उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत करने को निर्देशित किया। प्रकरण के अनुक्रम में कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 230/22 धारा 419/420/120B भादवि बनाम अभियुक्त गण उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी हर्रावाला उप निरीक्षक नवीन डंगवाल के सुपुर्द की गई तथा विवेचक द्वारा  दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 


Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत