डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाली फरार इनामी शातिरा मुम्बई में हुई गिरफ्तार

 देहरादून – चार साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रही  शातिरा योगिता धूलिया मुंबई में हुई गिरफ्तार। घटना कुछ इस प्रकार से है आजाद डिमरी ने थाना नेहरू कॉलोनी में वर्ष 2019 को लिखित तहरीर दी थी की नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में ओजस्वी एसोसिएट नाम से फर्म संचालित करने वाले मृणाल धूलिया व योगिता धूलिया ने उत्तरांखड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी लगवाने व उत्तराखंड सरकार से 90 पदों का सृजन करने की एवज में कई बेरोजगारों से लगभग 01 करोड़ 42 लाख रुपये ठग कर दोनों पति पत्नी फरार हो गए‌।


जिस पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0: 13/19 धारा 420,406,506, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम द्वारा गहनता से विवेचना कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। किन्तु दोनों अभियुक्त ठगी के पश्चात से ही फरार हो गए थे। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त मृणाल धूलिया को 7 जुलाई 20 को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जेल में है किंतु योगिता धूलिया अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी,  जिसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। साथ ही अभियुक्ता पर 15000/-  रु0 का ईनाम भी घोषित किया गया था।  ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को थाना नेहरू कॉलोनी के उपनिरीक्षक अरुण असवाल व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुकदमा में वांछित चल रही ईनामी अभियुक्ता योगिता धूलिया को  28-जुलाई  22 को रायगढ़ महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता योगिता धूलिया पत्नी मृणाल धूलिया उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम धुलकोट पो राजवाट कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी फ्लैट दव 401 बिल्डिंग नम्बर-12  ए-विंग गार्डिनिया तलोजा रायगढ़ नवी मुम्बई महाराष्ट्र’ ठगी के पश्चात से ही मुम्बई में ठिकाने बदल बदल कर रह रही थी व अपनी पहचान गुप्त रखते हुए एप्टेक कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर शिक्षक के तौर पर कार्य कर रही थी। 

फरार इनामी अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने  रुपए 10000/-  के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।  टीम में उपनिरीक्षक अरुण असवाल, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक  आरक्षी पंकज कुमार एस0ओ0जी0,आरक्षी अमित कुमार एस0ओ0जी0,  म0आरक्षी नमिता रावत, थाना नेहरू कॉलोनी,आरक्षी किरन, आरक्षी दीपक डिमरी  (एस0ओ0जी0) शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया