गांजे की तस्करी में लिप्त 4 महिलाओं से 4 किलो से अधिक गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा

देहरादून -कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व अभियान चलाया जा रहा है,जिसके क्रम मे कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 04 महिला अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया। 


  पुलिस को सूचना मिली की 04 महिला अभियुक्तों क्रमशः निर्मला देवी पत्नी देवेन्द्र सिह निवासी FCI गोदाम के पास झुग्गी मे ट्रान्सपोर्ट नगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष,संगीता देवी पत्नी विनोद साहनी निवासी FCI गोदाम के पास झुग्गी मे ट्रान्सपोर्ट नगर जनपद देहरादून उम्र-55 वर्ष,रानी कुमारी पुत्री लक्ष्मण साहनी निवासी FCI गोदाम के पास झुग्गी मे ट्रान्सपोर्ट नगर जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष, किरन पत्नी राकेश साहनी निवासी FCI गोदाम के पास झुग्गी मे ट्रान्सपोर्ट नगर जनपद देहरादून उम्र-30 वर्ष को ट्रान्सपोर्टनगर झुग्गी निकट अनाज गोदाम से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 04 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ । महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किया गया । 




 



 



Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत