मां बेटी से गैंगरेप करने वाले आरोपी गिरफ्तार

 रुड़की -हरिद्वार पुलिस ने शुक्रवार 24 जून की रात रुड़की में एक महिला और उसकी 6 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को सहारनपुर व मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों से घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद की है। घटना के दिन महिला और उसकी बेटी को सोनू नाम के युवक ने अपनी बाइक से कलियर से लिफ्ट देने के लिए बैठाया था।


रास्ते में उसने महिला को सुनसान जगह पर ले जाकर उससे रेप किया। इस दौरान ऑल्टो कार सवार चार लोग वहां पहुंचे जिन्हें देखकर सोनू वहां से भाग गया। कार सवार लोगों ने महिला और उसकी बेटी को जबरन गाड़ी में बैठाया और मुख्य रास्ते से अंदर की ओर खेतों में ले जाकर गैंगरेप किया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर महिला ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिसके बाद अभियुक्त मां बेटी को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए थे।इस घटना में बच्ची की चीख ने न सिर्फ जनपद हरिद्वार बल्कि पूरे राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोग को भी हिला कर रख दिया। दिल्ली से राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी मौके एवं आसपास अन्य से मामले की जानकारी करी।

घटना के संबंध में महिला केवल एक आरोपी सोनू का नाम बता सकी थी। इसके बाद पुलिस को एक सफेद रंग की ऑल्टो कार का पता चला।मामले की गंभीरता एवं नाबालिकों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी पर DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत द्वारा मौका मुआयना के साथ  एस पी प्रमेंद्र डोबाल, सी ओ मंगलौर पंकज गैरोला व सी ओ रुड़की विवेक कुमार के साथ गहनता से विचार-विमर्श कर चुनिंदा पुलिस ऑफिसरों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया। सभी को अलग-अलग टास्क देते हुए कमान स्वयं के हाथों में रखी।

cctv फुटेज व मुखबिरों से लगातार संपर्क कर पुलिस टीम ने नामजद आरोपी महक सिंह उर्फ सोनू को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित दबोचने में सफलता भी हासिल करी पर उसके बाद भी केस ब्लाइंड ही नजर आ रहा था क्योंकि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद भी कार सवार अभियुक्तों के बारे में कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी सिर्फ इतनी ही जानकारी मिली-- "सफेद रंग की अल्टो कार जिसके बोनट पर किसी संगठन का झंडा लगा था। उसमें 4 व्यक्ति सवार थे। जिन्होंने आते ही महिला एवं छोटी बच्ची को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर कहीं ले गए।घटना में शामिल आरोपियों को कार सहित पकड़े गये  आरोपियों में राजीव उर्फ विक्की तोमर पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0।सुबोध पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर उम्र 30 वर्ष।सोनू तेजियान पुत्र यशपाल सिंह निवासी साल्हापुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 32 वर्ष।जगदीश पुत्र स्व० फूल सिंह निवासी साल्हापुर थाना देववन्ट जिला सहारनपुर उम्र 34 वर्ष।पुलिस ने केवल इन दोनों सुबूतों को हथियार बनाकर रात-दिन एक करते हुए 6 दिन के अंदर ही अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस टीम की इस कामयाबी पर 50 हजार के ईनाम की घोषणा की है।





Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया