ऊधमसिहनगर, देहरादून, हरिद्वार में ट्रैफिक थाने खोले जाने पर मंथन

 देहरादून – प्रमुख सचिव गृह, उत्तराखण्ड शासन  आर के सुधांशु ने उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विचार-विमर्श के दौरान पुलिस विभाग द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएम सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पुलिस के शासन स्तर के मुद्दों से उनको अवगत कराया गया।प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विजन स्मार्ट (एस-सेंसिटिव एंड स्ट्रिक्ट, एम-मॉडर्न विद मोबिलिटी, ए-अलर्ट एंड एकाउंटेबल, आर- रिलायबल एंड रिस्पॉन्सिव, टी-ट्रेन्ड एंड टेक्नो-सेवी) पुलिसिंग पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रमुख सचिव, गृह द्वारा सराहना की गयी।


बैठक में निम्न दस बिन्दुओं पर हुई चर्चा कार्मिक, प्रोवजिनिंग, आधुनिकीकरण, पुलिस कल्याण, कानून व्यवस्था, फायर, संचार, ड्रग्स, साइबर क्राइम आदि मुद्दों पर गहराई से मंथन किया गया।तीन जनपदों- ऊधमसिहनगर, देहरादून, हरिद्वार में ट्रैफिक थाने खोले जाने पर भी चर्चा की गयी।पर्यटन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण चोपता, धारी, सांकरी आदि में थाने/चौकियां खोले जाने पर चर्चा।पुलिस कर्मियों के लिए पुरस्कार धनराशि की व्यवस्था को नया उपलेखाशीर्षक खोले जाने पर चर्चा।गैरसैंण में आईआरबी की तीसरी बटालियन की स्थापना पर चर्चा।पुलिस आधुनिकीकरण को बजट बढ़ाये जाने का अनुरोध किया गया।आर्थिक अपराध थाना, नई फायर यूनिट खोले जाने तथा प्रशिक्षण भत्ते प्रदान करने का अनुरोध किया गया।प्रदेश में पुलिस भवनों, थाना,चौकियों के भवनों  बजट बढ़ाने का अनुरोध किया गया।निष्क्रिय वाहनों के स्थान पर नए वाहन स्वीकृत करने पर चर्चा की गयी।पीएसी के जवानों को मूवमेंट के लिए ट्रकों के स्थान पर बसों से मूवमेंट कराने को बसों का नियतन बढ़ाने का अनुरोध किया गया।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड  अशोक कुमार ने उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों के सम्बन्ध में कहा गया कि हमारे infrastructure बेहतर हुए हैं। स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारणा पर उत्तराखण्ड पुलिस अग्रसर है। उत्तराखण्ड पुलिस ने विगत वर्षों में काफी कुछ हासिल किया है, संवेदनशील पुलिसिंग की ओर भी काफी काम हुआ है, परंतु अभी भी हमें काफी कुछ हासिल करना बाकी है।

प्रमुख सचिव, गृह, उत्तराखण्ड शासन आर0के0 सुधांशु, ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाने में शासन पुलिस मुख्यालय के साथ है और हम इस ओर पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक रूख अपनाते हुए पुलिस विभाग की समस्याओं का समाधान करेंगे।

बैठक में उत्तराखण्ड शासन से अपर सचिव गृह अतर सिंह, सहित अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक अभियोजन पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस संचार अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक- ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, फायर अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी-  विमला गुंज्याल, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत