धारचूला भारी बर्फबारी में फंसे आठ लोग का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

पिथौरागढ़-एसडीआरएफ टीम को एसडीएम धारचूला ने सूचना दी की  धारचूला, कालिका कुमटी गांव सिद्ध मंदिर के पास अत्याधिक बर्फबारी होने के कारण कुछ लोग फंसे हैं। उनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।


इस सूचना पर  एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम पोस्ट अस्कोट से उप निरीक्षक मनोहर कन्याल  के नेतृत्व में तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि मौके पर 08 लोग फंसे हुए है। जो कि कुमटी गांव सिद्ध मंदिर में घूमने के लिए गए थे। अत्याधिक बर्फबारी होने के कारण फंस गए।


एसडीआरएफ टीम के द्वारा फंसे हुए लोगों को भूख प्यास से कुछ राहत देने के उद्देश्य से सर्वप्रथम   बिस्किट वितरित किए व उसके उपरांत अत्यंत विषम परिस्थितियों में भारी बर्फबारी के बीच सभी लोगों को  नालालेख से सकुशल खूंटी गांव तक लाया गया । चूँकि सभी लोग बलवाकोट धारचूला के रहने वाले थे, अतः सभी को बस में सुरक्षित बिठाकर बलवकोट भेजा गया।घटनास्थल पर फंसे लोगों के नाम  दिनेश सुरौला पुत्र श्री महेन्नु सिंह उम्र 18 वर्ष। नीरज पुत्र श्री विक्रम सिंह उम्र 18 वर्ष।अकित कुमार पुत्र सुनील कुमार उम्र 17 वर्ष।करण कुमार पुत्र जगदीश उम्र 18 वर्ष। बसंती देवी पुत्री श्री घनश्याम उम्र 49 वर्ष। विमला देवी पत्नी श्री किशन कुमार उम्र 40 वर्ष।करीना पुत्री सुबेधराम उम्र 18 वर्ष। विनीता उम्र 17 वर्ष सभी को एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम पोस्ट अस्कोट से उप निरीक्षक मनोहर सिंह कन्याल रेस्क्यू के नेतृत्व में आरक्षी मनोज थोलिया,आरक्षी जगमोहन सिंह, आरक्षी रामसिंह, व आरक्षी संतोष शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत