भाजपा के केंद्रीय नेता राज्य सरकार की एक भी उपलब्धि नहीं बता पाए

 देहरादून – भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने जब उनसे राज्य सरकार के 5 साल के 5 कामों के बारे में पूछा तो उनके पास कोई सटीक जवाब नहीं था तब पत्रकारों ने कहा कि पांच नहीं तो चार नहीं तो तीन नहीं तो दो या एक ही काम बता दीजिए तो मंच पर बैठे नेता इधर-उधर बगले झांकने लगे और मीडिया सेल के अध्यक्ष अनिल बलूनी भी नहीं बता पाए राज्य सरकार की उपलब्धियों का उनके पास कोई जवाब नहीं था। 


तब जोशी ने तंज़ मारते हुए कहाकि राहुल गांधी  कन्फ़्यूजन की आदत उनकी पूरी पार्टी में फैलने से भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस पार्टी अब भारतीय राष्ट्रीय कन्फ़्यूजन पार्टी बन गयी है। तभी तो उनके स्वयंभू उत्तराखंड की चाहत और सीएम बनने को उतावले हरीश रावत, पहले चुनाव नहीं लड़ने की बात करते थे।


 अब चुनाव में तय हार से डरकर एक सीट से दूसरी सीट पर भाग रहे हैं।कभी कहते हैं खेत उजड़ने वाले बैलों को अपनी पार्टी के खेत में नहीं आने देंगे फिर उन्ही के साथ चुनाव की फसल उगाने की कसमें खाते नज़र आते हैं।कभी उत्तराखंड हरदा संग का नारा देते हैं कभी अपने नेत्रत्व में चुनाव लड़ने को अपना ही घमंड बताकर माफी मांगते हैं। कोंग्रेसी पार्टी और उनके नेता अपना असली चरित्र ढिखाएँ या नहीं, जनता उनका असली चेहरा बखूबी पहचानती है। उन्होने कॉंग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देवभूमि की जनता बखूबी जानती है कि चार धाम चार काम का नारा लगाने वाली कॉंग्रेस पार्टी की सरकार आने पर एक ही काम होता है दाम वसूलना।राज्य में इनकी पार्टी के सबसे बड़े चेहरे, देश के पहले ऐसे सीएम रहे जो मुख्यमंत्री रहते स्टिंग कैमरे पर अपने ही प्रदेश को लूटने का लाइसेन्स देते नज़र आए।


यही नेता एक और सीएम रहते किए अपने गलत कामों की माफी मांगते हैं वहीं दूसरी और अपनी पार्टी के साथ विकास का ज्ञान बघार कर जनता को बरगलाने का असफल प्रयास करते है।हमारी सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी योजनाएँ ज़ीरो टोलरेंस नीति के तहत सफलतापूर्वक पूरी की हैं। लेकिन कॉंग्रेस की कमीशन सरकारें तो इस तरह लाखो करोड़ की योजनाओं के बेदाग संचालित होने की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं।हरियाणा के  मनोहर लाल खट्टर और हिमाचल के  जयराम ठाकुर समेत मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक एवं सभी पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पार्टी की और से चुनावी थीम सॉन्ग और चुनावी बैनर को जारी किया गया।पत्रकार वार्ता में भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष डा॰ देवेंद्र भसीन, बलराज पासी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, मधु भट्ट, शेखर वर्मा, राजेव तलवार, हरीश चमोली, राजेंद्र नेगी व पार्टी प्रभारी उपस्थित थे।


 

 



 





Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य