केजरीवाल की काशीपुर में जनसभा में सकते हैं चौथी घोषण

 देहरादून–  आम आदमी पार्टी के कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में आप प्रवक्ता ने बताया की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पांचवें दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दौरे पर कुंमाउ के काशीपुर पहुंचेंगे जहां वो प्रदेश की जनता के लिए चौथी बडी घोषणा कर सकते हैं  और उसके साथ आगामी चुनावों को देखते हुए एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अरविंद केजरीवाल के इस दौरे के लिए आप पार्टी अपनी पूरी तैयारियां पर लग चुकी है ।


अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में जोश है तो वहीं हर बार की तरह इस बार भी जनता को उनसे उम्मीद है कि वो फिर उत्तराखंड की जनता के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। अपने एक दिवसीय दौरे पर वो काशीपुर 11 दिसंबर को पहुंचेंगे जहां आप कार्यकर्ता उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे । इसके बाद वो बड़ी घोषणा कर सकते हैं फिर वो विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान  आप प्रवक्ता ने बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दलों ने प्रदेश को सिर्फ लूट खसूट का अड्डा बनाया है। दोनों ही दलों ने प्रदेश को विकास के मामले में काफी पीछे धकेल दिया है।आज प्रदेश को बने हुए पूरे 21 साल हो चुके हैं लेकिन इन 21 सालों में आज भी शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का प्रदेश नहीं बन पाया है। पहाडों से लेकर मैदान तक ऐसी कई समस्याएं हैं जिनसे जनता आज भी जूझ रही है। अब प्रदेश की जनता दोनों ही दलों की असलियत जान चुकी है और दोनों ही दलों से जनता मुक्ति चाहती है। आज प्रदेश की जनता का आप पार्टी को अपार समर्थन मिल रहा है। आप के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को आप पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की जनता के लिए तीन बडी घोषणाएं कर चुके हैं जिनसे जनता में बहुत खुशी है क्योंकि जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल  जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। अब उनके पांचवें दौरे से एक बार फिर जनता में उम्मीद की नई आस जगी है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत