एटीएम बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैग के चार शातिर गिरफ्तार

 देहरादून – धर्म सिंह नेगी ने 04 दिसम्बर को थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई कि प्रेमनगर से सहसपुर के बीच एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम के पास खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने धोखाधड़ी कर उनका एटीएम बदलकर उनके खाते से रु0 25000/- की निकासी, रु0 25000/- अन्य खाते में स्थानांतरण तथा ₹ 58,500/- की देहरादून स्थित फ्रंटियर ज्वैलर्स से ज्वैलरी शॉपिंग की गयी है।  सूचना के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 278/2021 धारा 420/ 406 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।


गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए ठोस पतारसी- सुरागरसी कर तथा मुखबिर की मदद से 16 दिसम्बर 21 को हिमाचल के बद्दी स्थित अन्नपूर्णा होटल के पास से ब्रेजा कार संख्या UK17H/ 3050 कार में सवार चार अभियुक्त  सोनू उम्र 39 वर्ष। , हिटलर सिंह उम्र 36 वर्ष, दीपक कुमार उम्र 40वर्ष,जगमोहन उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 28 डेबिट कार्ड,  दो पीली धातु अंगूठी (लेडीस, जेंट्स) तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कार को बरामद किया गया।  अभियुक्त से पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग वाहनो की खरीद फरोख्त का काम करते है तथा आपस में एक दूसरे के संबंधी (जीजा- साले) हैं।  हम अक्सर बैंक के एटीएम के बाहर खड़े होकर ग्राहकों की गतिविधि देखते रहते हैं तथा किसी ऐसे ग्राहक को निशाना बनाते हैं, जो एटीएम से पैसे निकालने में असमर्थ हो, उसी दौरान उस व्यक्ति का कार्ड बदलकर हम लोग किसी अन्य एटीएम में उस का कार्ड  इस्तेमाल कर धनराशि निकालकर फरार हो जाते हैं। हमने 30-11-2021 को सेलाकुई क्षेत्र में धोखाधडी से एक व्यक्ति का एटीएम बदल लिया था,  जिससे हमने  प्रेमनगर स्थित पीएनबी एटीएम से ₹ 25000/- निकासी की तथा ₹ 25000/- किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए तथा ₹ 58,500/- की देहरादून स्थित फ्रंटियर ज्वैलर्स से सोने की अंगूठी की खरीददारी की, उसके बाद हमने ठगी से मिले पैसो को आपस में बांट लिया और सहारनपुर चले गए, जहां से हम  किसी अन्य ठगी की फिराक में हिमाचल प्रदेश जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश के बद्दी से हमें गिरफ्तार कर लिया गया।डेबिट कार्ड एसबीआई 01, डेबिट कार्ड आईसीआईसी आई बैंक 03, डेबिट कार्ड पीएनबी 03, डेबिट कार्ड एचडीएफसी 05, एक्सिस बैंक 04, सिंडिकेट बैंक 02, बायोस्टार बैंक 02, हरियाणा ग्रामीण बैंक 01, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 02, बैंक ऑफ बड़ौदा 01, यूको बैंक 02, कारपोरेशन बैंक 01, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस 01कुल 28 डेबिट कार्ड मिले हैं।







Comments

Popular posts from this blog

समस्त स्कूल सहित औद्योगिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों में रहेगा अवकाश

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा