मोबाइल टप्पेबाज गिरोह के दो शातिर चोर गिरफ्तार
ऋषिकेश – यशपाल अरोड़ा निवासी मन्नत रेजिडेंसी विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश ने कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी गई कि 30 दिसंबर 21 को दोपहर में झंडा चौक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में दून तिराहा के पास मेरा मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया गया हैं। शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 612/2021 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।
घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 35 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके पश्चात आज 31 दिसंबर 21 को मुखबिर की सूचना पर बस अड्डे हैं। के पीछे से वादी जसपाल अरोड़ा के मोबाइल फोन सहित भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी किए गए कुल 13 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत ₹500000) बरामद करते हुए दो अभियुक्तों पप्पू महतो पुत्र बिंदु महतो निवासी ग्राम नया टोला कल्याणी महाराजपुर बाजार साहिबगंज झारखंड,संजय कुमार महतो पुत्र बिंदु महतो निवासी ग्राम नया टोला कल्याणी महाराजपुर बाजार साहिबगंज झारखंड को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया।अभियुक्त पप्पू महतो से 04 मोबाइल फोन (01 सैमसंग कंपनी, 01 ओप्पो कंपनी, 01 विवो कंपनी, 01 रेडमी कंपनी)वही अभियुक्त संजय कुमार से04 मोबाइल फोन (02 विवो कंपनी, 01 वनप्लस कंपनी, 01 रियल मी कंपनी) वही नाबालिक बच्चे से 05 मोबाइल फोन (02 विवो कंपनी, 01 सैमसंग कंपनी, 01 रियल मी कंपनी, 01 मोटरोला कंपनी)कुल 13 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनी मिले।पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम झारखंड के रहने वाले हैं। दो दिन पूर्व हम झारखंड से हरिद्वार आकर एक धर्मशाला में कमरा लेकर रहने लगे उसके पश्चात दिन में हमारे द्वारा हरिद्वार एवं ऋषिकेश क्षेत्र में घूम-घूम कर मौका पाकर लोगों के कुल 13 फोन चोरी किए गए हैं हम लोग इसी प्रकार भिन्न भिन्न राज्यों में जाकर किसी धर्मशाला में कमरा लेकर रहते हैं तथा तीन-चार दिन एक जगह पर रहकर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं हमारे साथ एक छोटा बच्चा रहता है छोटे बच्चे पर लोग शक नहीं करते हैं जिससे कि हम उस छोटे बच्चे के द्वारा ही फोन चोरी करवाते हैं तथा चोरी किए गए मोबाइलों को इकट्ठा कर झारखंड वापस जाकर दुकानदार को बेच देते हैं। जो कि मोबाइल के पार्ट्स अलग अलग कर उनको बेच देता है जिससे कि हम लोग पकड़े में नहीं आते हैं। हमारे द्वारा कल भी हरिद्वार एवं ऋषिकेश क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी किए गए हैं। आज भी हम मोबाइल चोरी करने के इरादे से ऋषिकेश आए थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।
Comments
Post a Comment