केदारनाथ मार्ग पर अन्धेरे में भटके 11यात्रियों का एस डी आर एफ ने किया रेस्क्यू
रुद्रप्रयाग-देर रात चौकी लिन्चोली से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को अवगत कराया है, कि कुछ यात्री रास्ता भटक गए हैं। जिनकी खोज को टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट लिन्चोली से मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिये रवाना हुई। और घटनास्थल पर सर्चिंग की गई।
रात का घनघोर अंधेरा और बढ़ती ठंड से यात्रियों के साथ किसी भी अनहोनी को शून्य करने के लिए एस डी आर एफ द्वारा रात में ही सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा मध्य रात्रि अत्यंत विषम परिस्थितियों में,
सर्चिंग के दौरान मार्ग से भटके हुये 06 यात्रियों को लिनचोली पुल के पास से निकालकर पुलिस चौकी लिनचोली के सुपुर्द किया गया। और इसके अतिरिक्त 05 यात्रियों को रामबाड़ा पुल के पास से खोजकर पुलिस चौकी भीम बली के सुपुर्द किया गया। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा कुल 11 यात्रियों को रातभर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपेरशन चला सकुशल रेस्क्यू किया गया।
Comments
Post a Comment