देवस्थानम बोर्ड का अग्रिम दल श्री बदरीनाथ धाम को हुआ रवाना

 गोपेश्वर– उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड का  15 सदस्यीय अग्रिम दल आज रामनवमी के अवसर पर यात्रा ब्यवस्थाओं को दुरस्त करने को श्री बदरीनाथ धाम रवाना हो गया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ धाम में बारिस तथा हल्की बर्फवारी हो रही है।देवस्थानम बोर्ड का अग्रिम दल बदरीनाथ पहुंच कर बदरीनाथ मंदिर  के बाह्य  परिसर, दर्शन पंक्ति, धर्मशालाओं, तप्त कुंड परिसर, बस टर्मिनल, पहुंच मार्ग  में  निरीक्षण, पानी, बिजली की ब्यवस्था,साफ सफाई, मरम्मत कार्य तथा यात्रा तैयारियां करेगा। उल्लेखनीय है कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई प्रात: 4.15 बजे खुल रहे है।


रामनवमी के अवसर पर आज प्रात: 9 बजे  अवर अभियंता गिरीश रावत तथा दफेदार कृपाल सनवाल की अगुवाई में अग्रिम दल को देवस्थानम बोर्ड के उपमुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान ने रवाना किया।

इस अवसर पर  धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, कमेटी सहायक संजय भट्ट, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी सुशील डिमरी रामप्रसाद थपलियाल, चंदू भट्ट आदि मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अग्रिम दल में सुपरवाईजर भागवत मेहता , वायर मैन संजय भंडारी,मंजेश भुजवाण, विनोद फर्स्वाण,सहित 15 स्वयं सेवक शामिल है तथा  कल देवस्थानम बोर्ड के सफाईकर्मियों का अन्य  दल बदरीनाथ धाम रवाना होगा। अग्रिम दल द्वारा कोरोना बचाव उपायों मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, सेनिटाईजन का प्रयोग किया जा रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की

देश की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 9 करोड़ लोग टेक्स देते-रविशंकर